Tuesday, 2 February 2021
मंगलवार प्रातः संगठनात्मक व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आवश्यक बैठक बुलाई गई गुफरान मैगलगंज
मैगलगंज। आज दिनांक 2 फरवरी स्थान सरस्वती शिशु मंदिर मैगलगंज दिन मंगलवार प्रातः संगठनात्मक व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें।मुख्य अतिथि के रूप में।भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी का।सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि दिनेश चंद गुप्ता ने माल्यार्पण कर स्वागत किया
मोहम्मदी उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ तहसील दिवस
*मोहम्मदी उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला अध्यक्षता में चल रहा संपूर्ण समाधान दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस उप अधीक्षक अभय प्रताप मल, उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह, अधिशासी अधिकारी मोहम्मदी बर बर सपना भारद्वाज ,क्राइम इस्पेक्टर सत्य प्रकाश यादव ,नायब तहसीलदार ज्ञान प्रकाश प्रताप सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद*
*डीएम के आदेश को नजरअंदाज करते खुल रही है मिष्ठान की दुकान है*
*डीएम के आदेश को नजरअंदाज करते खुल रही है मिष्ठान की दुकान है*
बरवर । नगर में डीएम के आदेशों को नजरअंदाज कर खुल रही मंगलवार के दिन मिष्ठान की दुकाने नगर के कुछ दुकानदारों ने बरवर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के कहा सभी दुकाने बन्द है फिर मिष्ठान की दुकान किस लिए खुली हुई है तो कहा जिसको दिक्कत है वो अपनी दुकान खोल ले ये चौकी इंचार्ज सत्ता के दवाब में कर रहे हैं कार्य ।जिस पर जिम्मेदार मौन
Monday, 1 February 2021
अमीर नगर खीरी से लूट की बड़ी खबर
अमीर नगर खीरी से लूट की बड़ी खबर
क्षेत्र में लूट व चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को अवैध असलाहो सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी प्रभारी चौकी अमीर नगर लल्ला गोस्वामी ने बताया हाल ही में हुई नीमगांव अमीर नगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है जेल भेजा जा रहा है
आज त्रियस्तरिय पंचायत चुनाव की बैठक मितौली मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज
आज त्रियस्तरिय पंचायत चुनाव की बैठक मितौली मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज
जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता हम सबके संरक्षक रामपाल यादव जी,गणेश संकर शुक्ला जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष कुमारी जी, चंद्रिका सिंह सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्रवन्धक अमित सिंह जी ,जिला मंत्री बृजेश सिंह जी LDB अध्यक्ष रविन्द्र कनोजिया जी ,मण्डल महामंत्री मन्ना लाल जी विकाश सिंह ,धनीराम शर्मा, सभी मंडल की टीम व सेक्टर की टीम भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
आपका अपना
अमित बाजपेयी
भाजपा मंडल महामंत्री
*प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत, सिपाही कि हालत गंभीर।*
*उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर :- थाने के अंदर प्रेमी सिपाही ने महिला सिपाही को मारी गोली..*
*अमरोहा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।*
*प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत, सिपाही कि हालत गंभीर।*
*महिला सिपाही व मनोज नामक सिपाही में था प्रेम प्रसंग ।*
*गजरौला थाने के अंदर ही मारी गोली।*
*किसी बात को लेकर हो रहा था दोनों में विवाद।*
*महिला सिपाही गजरौला थाने में और प्रेमी सिपाही आदमपुर थाने में है तैनात ।*
*इस घटना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप*
*अमरोहा जनपद के गजरौला कोतवाली का है पूरा मामला*
विधुत विभाग की लापरवाही से गई कई मवेशियों की जान विभगी कर्मचारी बने जान कर भी अनजान*गुफरान खान रिपोर्टर
*विधुत विभाग की लापरवाही से गई कई मवेशियों की जान विभगी कर्मचारी बने जान कर भी अनजान*
गुफरान खान रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी-मैगलगंज मंडी समिति में लगे 11000 के लोहे के पोल दे रहे मौत को दावत अभी कुछ दिन पूरब ही मंडी के एक पोल से चिपक कर दो गायो की मौत हो गई थी जिसके लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने sdm मितौली से शिकायत की थी sdm मितौली ने और बिजली विभाग के sdo ने पोल बदलने की बात कही थी लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की बजह से अभी तक नही तो पोल को चेन्ज किया गया है और नही तो किसी कर्मचारी ने अभी तक कोई ध्यान नही दिया क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रह है बिजली विभाग या देख कर भी बने है अनजान क्या इनको नही है प्रसासन का डर बही जेई साहब किसी का फोन ही उठना नही समझते उचित क्यों की सत्ता पक्ष से रखते हैं संबंध देखना है क्या बिजली विभाग ऐसे ही करता रहेगा लोगो की जिंदगी से खिलवाड़
Subscribe to:
Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...