Monday 1 February 2021

अमीर नगर खीरी से लूट की बड़ी खबर

अमीर नगर खीरी से लूट की बड़ी खबर
क्षेत्र में लूट व चोरी करने वाले दो शातिर अपराधियों को अवैध असलाहो सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी  के नेतृत्व में दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी प्रभारी चौकी अमीर नगर लल्ला गोस्वामी ने बताया हाल ही में हुई नीमगांव अमीर नगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड है जेल भेजा जा रहा है

आज त्रियस्तरिय पंचायत चुनाव की बैठक मितौली मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

आज त्रियस्तरिय पंचायत चुनाव की बैठक मितौली मंडल अध्यक्ष सर्वेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज
जिसमें मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष माननीय सुनील सिंह जी,भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता हम सबके संरक्षक रामपाल यादव जी,गणेश संकर शुक्ला जी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष कुमारी जी, चंद्रिका सिंह सुंदर सिंह महाविद्यालय के प्रवन्धक अमित सिंह जी ,जिला मंत्री बृजेश सिंह जी LDB अध्यक्ष रविन्द्र कनोजिया जी ,मण्डल महामंत्री मन्ना लाल जी विकाश सिंह ,धनीराम शर्मा, सभी मंडल की टीम व सेक्टर की टीम भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
आपका अपना
अमित बाजपेयी
भाजपा मंडल महामंत्री

*प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत, सिपाही कि हालत गंभीर।*

*उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर :- थाने के अंदर प्रेमी सिपाही ने महिला सिपाही को मारी गोली..*

*अमरोहा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।*

*प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारकर खुद को भी मारी गोली, इलाज के दौरान महिला सिपाही की मौत, सिपाही कि हालत गंभीर।*



 *महिला सिपाही व मनोज नामक सिपाही में था प्रेम प्रसंग ।*

*गजरौला थाने के अंदर ही मारी गोली।*

*किसी बात को लेकर हो रहा था दोनों में विवाद।*

*महिला सिपाही गजरौला थाने में और प्रेमी सिपाही आदमपुर थाने में है तैनात ।*

*इस घटना से पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप*

*अमरोहा जनपद के गजरौला कोतवाली का है पूरा मामला*

विधुत विभाग की लापरवाही से गई कई मवेशियों की जान विभगी कर्मचारी बने जान कर भी अनजान*गुफरान खान रिपोर्टर

*विधुत विभाग की लापरवाही से गई कई मवेशियों की जान विभगी कर्मचारी बने जान कर भी अनजान*
गुफरान खान रिपोर्टर
लखीमपुर खीरी-मैगलगंज मंडी समिति में लगे 11000 के लोहे के पोल दे रहे मौत को दावत अभी कुछ दिन पूरब ही मंडी के एक पोल से चिपक कर दो गायो की मौत हो गई थी जिसके लिए हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने sdm मितौली से शिकायत की थी sdm मितौली ने और बिजली विभाग के sdo ने पोल बदलने की बात कही थी लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों की बजह से अभी तक नही तो पोल को चेन्ज किया गया है और नही तो किसी कर्मचारी ने अभी तक कोई ध्यान नही दिया क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रह है बिजली विभाग या देख कर भी बने है अनजान क्या इनको नही है प्रसासन का डर बही जेई साहब किसी का फोन ही उठना नही समझते उचित क्यों की सत्ता पक्ष से रखते हैं संबंध देखना है क्या बिजली विभाग ऐसे ही करता रहेगा लोगो की जिंदगी से खिलवाड़

Sunday 31 January 2021

*लखनऊ में नशे में धुत तीन लड़कियों ने युवक को बाल पकड़ जमीन पर गिराकर बरसाए लात-घूंसे*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*लखनऊ में नशे में धुत तीन लड़कियों ने युवक को बाल पकड़ जमीन पर गिराकर बरसाए लात-घूंसे*
मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

लखनऊ,। राजधानी में सम्मिट बिल्डिंग स्थित माय बार में रविवार देर रात नशे में धुत युवतियों का युवक से विवाद हो गया। जिसके बाद युवतियों व उनके साथ आए युवकों ने उसे जमकर पीटा। जानकारी के मुताबिक, युवतियां व युवक नशे में थे। युवक ने एक युवती को धक्का दे दिया। इसके बाद दो युवतियों ने युवक के बाल पकड़े और पीटना शुरू कर दिया। युवक को फर्श पर गिराकर युवतियों ने लात-घूंसों से पीटा। इंटरनेट मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल... 
मामला विभूतिखंड थानाक्षेत्र की समिट बिल्डिंग का है। बार में बवाल की सूचना पर इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही युवतियों व युवक मौके से भाग निकले। जानकारी के मुताबिक, युवतियां व युवक नशे में थे। युवक ने एक युवती को धक्का दे दिया। इसके बाद जमकर एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए गए। इसी बीच मौके पर मौजूद एक शख्‍स ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इंटरनेट मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्र‍िय हो गई। बिल्डिंग के सीसी फुटेज व वायरल वीडियो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भवन में खुले हैं कई बार और क्लब, रोजाना होता है बवाल: समिट बिल्डिंग में कई बार और क्लब खुले हैं। यहां आए दिन नशे में युवक युवतियों में मारपीट की घटनाएं होती हैं। शनिवार रात में भी मूलरूप से बस्ती निवासी गौरव सिंह नाम के युवक पर कुछ लड़कों ने हमला बोल दिया था। हमले में गौरव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यही नहीं, शुक्रवार रात में भी वहां पर वहां पर काफी हंगामा हुआ था। 
समिट बिल्डिंग में सिनेपोलिस पुलिस चौकी स्थानांतरित: आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए समिट बिल्डिंग में सिनेपोलिस पुलिस चौकी स्थानांतरित किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने रविवार को समिट बिल्डिंग में प्रतिष्ठान चलाने वाले व्यापारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए। वायरल वीडियो में कुछ निजी गार्ड भी दिखाई दे रहे हैं, जो शांत खड़े हैं। समिट बिल्डिंग में पिछले एक माह में एक दर्जन से अधिक मारपीट व हंगामे की घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। कई एफआइआर भी दर्ज किए गए हैं। 

आज की बड़ी ख़बरें..........

आज की बड़ी ख़बरें..........


➡दिल्ली- TMC के 5 बागी नेता BJP में हुए शामिल, राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया BJP में शामिल, प्रबीर घोषाल, रुद्रनील घोष भी BJP में शामिल, रथिन चक्रवर्ती ने ली बीजेपी की सदस्यता, गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मिले.

➡दिल्ली- इजरायली दूतावास के पास धमाके का मामला, धमाके की जांच में जुटी पुलिस-स्पेशल सेल, कुछ ईरानी नागरिकों से पूछताछ भी की गई, कुछ नागरिक वीजा खत्म होने के बाद भी रुके है.

➡लखनऊ- प्रदेश के 1038 गांवों में शुरू होगी गंगा आरती, बिजनौर से बलिया तक होगी गंगा आरती, गंगा आरती पर योगी सरकार ने किया फैसला, नमामि गंगा विभाग ने आरती स्थल चुने हैं, गंगा के 5 किमी दायरे में बसे गांवों चिन्हित, इन गांवों में आरती चबूतरा भी बनाया जाएगा, पर्यटन विभाग चबूतरे का निर्माण कराएगा.

➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आगरा का दौरा, किरावली के डिग्री कॉलेज में सुनेंगे 'मन की बात', पीएम के मन की बात कार्यक्रम में होंगे शामिल, 1 बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारी की बैठक, आगरा के विचपुरी मण्डल की बैठक में होंगे शामिल, कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल.

➡बलिया - थाने के अंदर दलित युवकों की पिटाई, दलित युवकों की पुलिस ने की पिटाई, दलित युवकों की लात घूसों की पिटाई, छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा युवकों को भारी, बंदूक की बट से युवकों को बेरहमी से पीटा, इंस्पेक्टर की पिटाई से दोनों गंभीर घायल, एक युवक की रीढ़ की हड्डी में आई चोट, इंस्पेक्टर बयान बदलने का बना रहे थे दबाव, थाने के अंदर इंस्पेक्टर की गुंडागर्दी आई सामने, सिकंदरपुर के इसारपीथा पट्टी का मामला.

➡मेरठ - केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, देश के 135 शहरों में हो रही परीक्षा, कोरोना के चलते टल गई थी परीक्षा, 5 जुलाई 2020 की परीक्षा आज होगी, परीक्षा में कड़े कोरोना नियम लागू, सेनेटाइजर, मास्क लेकर जाना जरूरी, मेरठ में 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए, दिन की 2 पारियों में CTET परीक्षा, 35 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल

➡मुजफ्फरनगर- चौधरी नरेश ने बीजेपी को ललकारा, हिम्मत हो तो सभा करके दिखाएं-नरेश, बीजेपी में दम हो तो सभा करके दिखाएं-नरेश, 10 घंटे में हमने अपनी ताकत दिखा दी-नरेश, तीनों काला कानून वापस ले बीजेपी-नरेश, स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगे-नरेश

➡अम्बेडकरनगर- आज 23 परीक्षा केंद्रों पर होगी CTET परीक्षा, 9667 परीक्षार्थी देंगे CTET की परीक्षा, सुबह 9:30बजे से 12 बजे तक प्रथम पाली में परीक्षा, 2 बजे से 4:30 बजे तक द्वितीय पाली में परीक्षा, कोविड 19 की गाइडलाइन के तहत होगी परीक्षा.

➡ललितपुर- भारत समाचार की खबर का असर, हर्ष फायरिंग मामले में की गई कार्रवाई, आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी, तालबेहट क्षेत्र के पावा गांव का था मामला.

➡सहारनपुर - मिट्टी खोदते समय हुआ दर्दनाक हादसा, मिट्टी की ढांग गिरने से कई लोग दबे, मिट्टी में दबकर एक किशोर की मौत, मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला गया, मिर्जापुर के नूरपुर भरावड़ का मामला.

➡ललितपुर - सड़क हादसे में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार डंफर ने 2 बाइकों को मारी टक्कर, 2 अन्य बाइक सावर गंभीर रूप से हुए घायल, बानपुर थाना क्षेत्र के भरौनी तिगैला का मामला.

➡झांसी- बुंदेलखण्ड के किसान गाजीपुर बॉर्डर रवाना, झांसी की अलग-अलग ट्रेनों से हुए रवाना, किसान धरने पर शामिल होने के लिए पहुंचे, 2 हजार किसानों के धरने पर पहुंचने की संभावना.

➡बाराबंकी- कई शराब की दुकानों पर की गई चेकिंग, मॉडल शॉप पर भी की गई चेकिंग, बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन किया गया.

*गोला गोकर्णनाथ खीरी शातिर गैंगस्टर अभियुक्त बाल कृष्ण उर्फ़ बनिया के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, लगभग 1 करोड़ 15 लाख रूपये कीमत की संपत्ति की गयी जब्त*गुफरान खान रिपोर्टर

*गोला गोकर्णनाथ खीरी शातिर गैंगस्टर अभियुक्त बाल कृष्ण उर्फ़ बनिया के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गई कार्यवाही, लगभग 1 करोड़ 15 लाख रूपये कीमत की संपत्ति की गयी जब्त*
गुफरान खान रिपोर्टर 

 *गोला खीरी* पुलिस अधीक्षक खीरी  विजय ढुल के निर्देशन में जनपद खीरी पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही निरंतर की जा रही है। 

इसी क्रम में खीरी पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत अपराध से अर्जित की गयी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है।* 

आज दिनांक 30.01.2021 को थाना गोला पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अपराधी बाल कृष्ण उर्फ बनिया पुत्र चेतराम निवासी ग्राम भुसौरिया थाना गोला खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत लगभग 1 करोड़ 15 लाख रूपये कीमत की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। 

जिसमें अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके प्राप्त धन से अवैध रुप से निर्मित किया गया 2 मंजिला मकान, 01 प्लॉट  व कृषि भूमि शामिल है। अभियुक्त बाल कृष्ण उर्फ बनिया उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरूद्ध पूर्व से गंभीर अपराधों के करीब 2 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

*कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-*

2 मंजिला मकान कीमत लगभग 80 लाख रूपये।
01 प्लॉट  कीमत लगभग 15 लाख रूपये।
कृषि भूमि कीमत लगभग 20 लाख रूपये।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...