Tuesday, 15 September 2020

बरवर पुलिस ने चलाया कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान मिली सफलता

 बरवर पुलिस ने चलाया कच्ची शराब के 

विरुद्ध अभियान मिली सफलता




 बरवर खीरी 

चौकी प्रभारी सुनील कुमार सिंह

मैं नेतृत्व में चला कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान गोमती नदी के काकड़ घाट पर पप्पू पुत्र सुरेश

निवासी ग्राम कंधरापुर 

को बनाते हुए 40 लीटर शराब के

साथ धर दबोचा जिसमें 500 लीटर लहन को किया नष्ट

किया अभियान के तहत का 

सूरज कुमार, सतीश कुमार,

सहित अन्य आरक्षी रहे साथ 


न्यूज़ रिपोर्टर, अमित कुमार

Monday, 7 September 2020

तेज रफतार वाहनों का कहर जारी मौत का निवाला बन रही जनता

 ब्रेकिंग न्यूज

तेज रफतार वाहनों का कहर जारी मौत का निवाला बन रही जनता 




 मोहम्मदी से बर बर मार्ग पर फिर एक भीषण हादसा दो बाइकों की भिड़ंत से एक बाइक सवार महिला की गई जान अन्य 2लोग घायल मामला  मोहम्मदी थाना के अंतर्गत पाल अभय कचनार बाबा पालन नाथ मन्दिर के पास का है

Sunday, 6 September 2020

आवारा गाय का इलाज के दौरान हुई मृत्यु, विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने की गौमां की अंतिम क्रिया

 आवारा गाय का इलाज के दौरान हुई मृत्यु, विश्व हिंदू रक्षा संगठन ने की गौमां की अंतिम क्रिया




हर बार विश्व हिंदू रक्षा संगठन ही आता है गौरक्षा व गौअंतिम क्रिया के लिए सामने


शासन प्रशासन पर खड़े हो रहे हैं सवाल,क्या आवारा गाय के लिए शासन-प्रशासन की कोई नहीं है जिम्मेदारी।



रेहरिया । क्षेत्र के ग्राम सभा हिम्मतपुर में 2 दिन से गंभीर हालत में पड़ी गाय की ग्राम वासियों द्वारा विश्व हिंदू रक्षा संगठन के सदस्य विशाल शुक्ला को जानकारी दी जिसकी जानकारी विशाल शुक्ला के द्वारा विश्व हिंदू रक्षा संगठन के  जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कनौजिया को दी गई।सूचना प्राप्त होने के बाद पुष्पेंद्र कनौजिया हिम्मतपुर गांव पहुंचकर हिम्मतपुर विश्व हिंदू रक्षा संगठन की कार्यकारिणी को एकत्रित किया और प्राइवेट पशु चिकित्सक से गाय का इलाज शुरू कराया, जिस दौरान गाय की मृत्यु हो गई, संगठन के कार्यकर्ताओं ने गाय की अंतिम क्रिया के लिए तुरंत बंदोबस्त कर गहरा गड्ढा खोदकर गाय की अंतिम क्रिया की अंतिम क्रिया करने के बाद 2 मिनट का मौन धारण कर गाय को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान जिला सचिव नवनीत कुमार ,ब्लॉक उपाध्यक्ष देव कुमार शुक्ला, कोषाध्यक्ष शशिकांत शुक्ला, सदस्य विशाल शुक्ला, रजनीश कुमार यादव ,राहुल शुक्ला, सुरजीत यादव, वीरपाल कनौजिया, मुलायम सिंह यादव, उमाकांत शुक्ला, रोहित यादव, विशेष कुमार यादव, करण कुमार, विनीत शुक्ला ,चमन शुक्ला, दीपू कुमार ,शोभित राज, आज विश्व हिंदू रक्षा संगठन की टीम मौके पर मौजूद रही।

Saturday, 5 September 2020

पत्रकार समाज कल्याण समिति* *की बैठक हुई सम्पन्न

 *पत्रकार समाज कल्याण समिति*

*की बैठक हुई सम्पन्न*



*साक्षात फिलिंग स्टेशन गोला रोड मोहम्मदी में आज तहसील* *अध्यक्ष- जसवन्त सिंह की* *अध्यक्षता में संगठन की बैठक सम्पन्न हुई।।*

*इस बैठक में जिला सचिव- जगतार सिंह पधारे*

*जगतार सिंह ने बताया कि, आये दिन पत्रकारों को झूठे केस में फसा कर उनका उत्पीड़न किया जाता है पत्रकारों को एकजुट* *होकर चलने की आवश्यकता है* 

*एवं तहसील अध्यक्ष-जसवन्त सिंह ने बताया कि बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष पत्रकारिता करने की जरूरत है एवं निस्वार्थ सेवा भाव से पत्रकारिता करनी चाहिए।*

*इस मौके पर*

*जिला सचिव- जगतार सिंह*


*तहसील अध्यक्ष- जसवन्त सिंह*


*तहo. आईटी सेल प्रभारी- उत्कर्ष शुक्ला*


*राजबहादुर सिंह*

*सर्वेश कुमार*

*विकास*

*इलियास*

*मुदस्सिर*

*उस्मान अहमद*

*अरुण कुमार*

*जसवन्त सिंह हांडा*

*अमित कुमार*

*राजू कुमार*


*मौजूद रहे*

Saturday, 29 August 2020

मोहम्मदी बरबर मार्ग पर मोटरसाइकिल की आपस में हुई टक्कर

 ब्रेकिंग मोहम्मदी खीरी


मोहम्मदी बरबर मार्ग पर मोटरसाइकिल की आपस में हुई टक्कर



एक महिला सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल दुर्घटना का मुख्य कारण हेलमेट न होना रहा सूचना मिलते ही समाजसेवी शिवम राठौर तत्काल पालिकाअध्यक्ष द्वारा संचालित एंबुलेंस को स्वयं ले जाकर घायलों को सीएचसी पहुंचाया एक की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल किया रेफर

थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 500 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ शातिर अभियुक्त मंगू बंजारा गिरफ्तार

 थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा 500 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ शातिर अभियुक्त मंगू बंजारा गिरफ्तार

------------------------------------------------------------------


पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभि

यान के दौरान आज दिनाक 28.08.20 थाना मैगलगंज पुलिस द्वारा  अभियुक्तः- मंगू बंजारा पुत्र बख्शी बंजारा उर्फ मुठ्ठा नि0 हेमपुर टांडा थान मैगलगंज जनपद खीरी को 500 ग्राम अवैध डोडा चूर्ण के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मोहर्रम को देखते हुए जिलाधिकारी खीरी व पुलिस अधीक्षक खीरी ने कसी कमर

मोहर्रम को देखते हुए जिलाधिकारी खीरी व पुलिस अधीक्षक खीरी ने कसी कमर




 आज दिनांक 29-08-20 को  श्रीमान मंडलायुक्त महोदय, लखनऊ मंडल एवं श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन, लखनऊ द्वारा पुलिस लाइन खीरी सभागर में जिलाधिकारी महोदय खीरी, पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आगामी मोहर्रम तथा कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के सम्बन्ध में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गोष्ठी कर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान आगामी मोहर्रम के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन सुनिश्चित करने एवं शासन द्वारा जारी गाइडलान्स का पालन करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद में घटित आपराधिक घटनाओ की समीक्षा की गयी एवं अपराध नियत्रंण हेतु माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, शस्त्र निरस्तीकरण, 14(1) में गैंगस्टर की कार्यवाही,  NSA की कार्यवाही, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं यातायात व्यवस्था के संचालन के संबंध में निर्देशित किया गया तथा कोविड-19 के दृष्टिगत सभी को स्वयं सतर्क रहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...