Monday, 3 August 2020

Corona update India

Corona update India


MINERVA NEWS 24×7



भारत में कुल मरीज 1855745


एक्टिव केस 586298


ठीक हुए 1230509


संक्रमण से मौत 38938


पिछले 24 घंटे में 52050 नए मामले सामने आए है जबकि 803 मरीजों की मौत हुई है


रिकवरी रेट 66.30%

अगर भारत में किसी को भी ये लगता है कि कोरोना ख़त्म तो इतना जान लीजिए पिछले 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज़्यादा कोरोना के मरीज़ भारत में ही है....


24 घंटे में कोरोना के मरीज़


1. भारत - 52050 मरीज़


2. अमरीका - 47511 मरीज़


3. ब्राज़ील - 25800 मरीज़ 


#coronavirus

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद का जिला खीरी में किया गया शुभारंभ

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद का जिला खीरी में किया गया शुभारंभ


जिला ब्यूरो चीफ अनूप कुमार वर्मा लखीमपुर खीरी



जिला खीरी लखीमपुर  में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता सिंह गौड़ जी, राष्ट्रीय संयोजक प्रीतम सिंह गौड़ जी,  प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख अनिल कुमार तिवारी जी, के निर्देशन में जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद के द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जिला खीरी में शुभारंभ किया गया जगह जगह पोस्टर आदि लगाए गए तथा रक्षाबंधन की हिंदू भाई बहनों को बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

आपको अवगत कराया जाता है अखिल भारतवर्षीय जनसेवक परिषद एक हिंदू समाज सेवी संगठन है जो समाज में अति पिछड़ों गरीबों असहाय लोगों का हक दिलाने व उनके समाज में असंवैधानिक तरीके से किये जा रहे शोषण के विरुद्ध उनकी आवाज उठाना तथा गरीबों की सहायता करना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है।

जिला लखीमपुर खीरी में जिला अध्यक्ष कमलेश तिवारी की अध्यक्षता में मुख्य कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया कार्यकारिणी के मुख्य पदाधिकारियों के रूप में जिला प्रभारी दिनेश त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अनूप कुमार वर्मा, संगठन मंत्री योगेश कुमार शर्मा जिला मंत्री डीपी आर्या, शिव प्रताप सिंह, रोहित सिंह ,विक्रम सिंह, राजपाल सिंह ,अमर सिंह, संतोष सिंह , आदि जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाई के घर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना मे मौत।

भाई के घर राखी बांधने जा रही बहन की सड़क दुर्घटना मे मौत। 


अनूप कुमार वर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी




गोला खीरी।

सदर कोतवली लखीमपुर के एलआर पी चौकी क्षेत्र के गांव हसनापुर निवासी रूप लाल कस्यप की पत्नी मंजू देवी(30) जोकि अपने फुफेरे भाई के साथ मोटर साइकिल से अपने मायके गोला स्थित अर्जुन नगर कॉलोनी रवि कश्यप के यहां जा रही थी, जैसे ही वह गोला कोतवाली के केशबापुर के निकट बक्खारी मोड पर पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार से पीछे से आ रही अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना स्थल पर ही युवती की मौत हो गई, जिसके पश्चात उसका फुफेरा  भाई जो कि मोटरसाइकिल चला रहा था उसने तेज रफ्तार जा रही गाड़ी का पीछा किया लेकिन असफल रहा, जिसके पश्चात मौके पर पहुंचे गोला कोतवाली के हेल्का इंचार्ज गजेंद्र सिंह  ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रेफर किया है,  उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई थी, उनको मौके पर बुलाकर शव को उनके कब्जे मे देकर अज्ञात वाहन के खिला  मुकदमा लिखा जायेंगा।  वही हेल्का प्रभारी ने बताया मृतका मन्जू देबी के एक पुत्र तीन साल का उसके साथ मे था उसको सही सलामत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।

Sunday, 2 August 2020

गोली मार की गई हत्या घटना सीसीटीवी में कैद

लखीमपुर-खीरी

ब्रेकिंग न्यूज़

गोली मार की गई हत्या

वैभव शाह उर्फ छोटू (19)  पुत्र स्व गौतम शाह , मंगलम गेस्ट हाउस निकट इमली चौराहा की गोली मार कर हत्या। मृतक के चाचा पीयूष शाह ने बताया कि बीती रात छोटू घर के बाहर टहल रहा था। सामने रहने वाले सत्यम तिवारी ने बुलाया। जाते ही पेट मे गोली मार दी। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में रिकार्ड है। सारी जानकारी asp, co व कोतवाल लखीमपुर को दे दी गयी है। गंभीर हालत में छोटू को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉ ने लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ जाते समय हरगांव के पास हालत बिगड़ी। डॉ ने कहा सीतापुर ले जाओ। सीतापुर जिला अस्पताल में डॉ ने मृत घोषित कर दिया। शव लखीमपुर में मर्चरी में भेज दिया गया। अत्यंत दुःखद।बच्चे की असामयिक मृत्यु अत्यंत कष्टकारी है।

Saturday, 1 August 2020

बकरीद के बाद नही रुका नालियों में खून नालियां हुई खून से लथपथ

बिग ब्रेकिंग न्यूज मोहम्मदी

बकरीद के बाद नही रुका नालियों में खून

बकरीद के बाद नही रुका नालियों में खून जबकि पीस कमेटी की बैठक में यह तय हुआ था कि इस बार इस प्रकार की नही होगी बकरीद की नालियों में वहे व प्रशासन के भी शक्त आदेश थे कि  सड़कों और नालियों में नही बहेगा खून।

क्या लोग प्रशासनिक व पीस कमेटी की गाइडलाइंस को मजाक समझ रहे हैं

पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी के द्वारा थाना खीरी का औचक निरीक्षण किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना खीरी का औचक निरीक्षण किया गया

-----------------------------------------------------------

लखीमपुर खीरी

 आज दिनांक 01-08-20 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा थाना खीरी का औचक निरीक्षक किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। मेस के निरीक्षण के दौरान स्वयं पुलिसकर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया गया एवं भोजन की गुणवत्ता से संतुष्ट होकर तारीफ की गयी तथा कुक मनोज कुमार की प्रशंसा करते हुए उत्सावर्धन किया गया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय पूछताछ की गई तथा समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाना के निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रख रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान गस्त, पिकेट या अन्य किसी भी प्रकार की शांति-व्यवस्था ड्यूटी हेतु पुलिसकर्मियों को शत प्रतिशत सशस्त्र भेजने के संबंध में भी निर्देश दिए गये। थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये। कोरोना के बढते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर के नियमित सैनीटाइजेशन तथा साफ-सफाई कराने, पुलिसकर्मियों को डियूटी के दौरान मास्क, ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर डियूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व विधिक निस्तारण करने हेतु भी निर्देश दिये गये।

सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा देखिए खबर

सहकारी समिति की भूमि की हुई पैमाइश पाए गए अवैध कब्जेदार 

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

गोला (खीरी)

जिला सहकारी समिति की अलीगंज कस्बे में रोड से सटी कीमती जमीन पर खेती अवैध कब्जे और स्कूल सहित पुलिस चौकी के निर्माण पर किसानों की हुई शिकायत पर जागे सहकारी समिति के अधिकारियों ने जमीन की पैमाइश कराई इस दौरान एसडीएम और सहकारी संघ के अफसरों के निर्देश पर तहसील से आये लेखपाल शिवशान्त अवस्थी सहित तहसील कर्मियों ने सोसायटी सचिव कौशल अवस्थी की देख रेख में जमीन की पैमाइश का कार्य आरंभ किया इस दौरान जमीन करीब 5 बीघे निकली जिस पर कई सालों से स्कूल  सहित पुलिस चौकी चल रही है और शेष भूमि पर कृषि योग्य खेती पड़ोस के चक स्वामी द्वारा की जा रही है

जिसमे गन्ना बोया पाया गया 

इस बारे में सोसायटी सचिव कौशल अवस्थी ने बताया की उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जमीन की पैमाइश कराई गई है शीघ्र ही उनको रिपोर्ट प्रेषित कर अवैध कब्जेदारों को नोटिस आदि निर्गत कर कार्रवाई कराई जाएगी

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...