शब्द वाला कानपुर कवि सम्मेलन व मुशायरा का सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ
कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कानपुर कवि सम्मेलन मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मनीष "सरल"विशिष्ट अतिथि अखिलेश कृष्ण कल्याण सिंह कैंसर हॉस्पिटल लखनऊ में वैज्ञानिक कैंसर जेनेटिक्स विभाग में तैनात है। वह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने एवं अहम रोल निभाने में सा के प्लेसमेंट डिपार्टमेंट के डायरेक्टर प्रोफेसर विजय यादव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का आयोजन प्रशान्त सिंह नदीश जी के द्वारा किया गया मैनेजमेंट ऋचा तिवारी'प्रीत' के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कानपुर ही नहीं फतेहपुर दिल्ली लखनऊ सहित अलग-अलग जिलों से आकर लोगों ने शायरी एवं मुशायरा से दर्शकों का मन मोह लिया वही कार्यक्रम आयोजक नदीश ने सभी का मोमेंटो ट्रॉफी के साथ सम्मान किया वहीं दर्शकों ने बोला कि अगली बार पूरे जोश और ऊर्जा के साथ कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर साथ देंगे कार्यक्रम को और भव्य बनाया जाएगा सीएसए के प्लेट्समेंट ऑफिसर ने शब्द शाला टीम की सराहना की ।
आयोजक प्रशान्त सिंह 'नदीश' शब्दशाला के मंच में आये हुए कवियों में योगेश कृष्ण दिल्ली से करन सिंह जम्मू कश्मीर से इंजी. साक्षी बरेली से अनीस बेकस, ऋचा तिवारी'प्रीत' प्रबंधक शब्दशाला नरेंद्र कुमार उन्नाव उत्कर्ष त्रिपाठी औरैया, अनीता अरोरा लखनऊ , उत्कर्ष शुक्ला लखीमपुर खीरी, रहबर बिल्हौरी सरफ़ाज़ अहमद, अनुज वर्मा , एडवोकेट ऐश्वर्या सिंह, अर्चना यादव जुगनू, राधा कुशवाहा आदि मौजूद रहे।