Friday, 14 April 2023

नकली सरसो तेल की बिक्री होने से आम जनमानस के स्वस्थ के साथ हो रहा खिलवाड़।

नकली सरसो तेल की बिक्री होने से आम जनमानस के स्वस्थ के साथ हो रहा खिलवाड़।


मोहम्मदी - नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नकली सरसों तेल का कारोवार वेरोक टोक चल रहा है जिससे आम जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है  मिलावटी विभाग सब कुछ जान बूझ कर आखे बनद किऐ रहता  है यहाँ पर 100 रूपये प्रति किलो से लेकर 120 रूपये प्रति  लीटर  तक सरसो का तेल मिल जाता है, प्रतिदिन कम से कम 10 कुन्टल से लेकर 15 कुन्टल तक का  नकली सरसों का तेल बेचा जाता है, और खतरनाक केमिकल से ये सरसों का तेल बना कर बेचा जाता है, और आम जनता की जिनदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है  वही  नकली और मिलावटी खाने पीने वाली चीजे इस विभाग के शह पर बेची जा रही जब कभी जनपद से टीम सैमपल लेने के लिऐ आती है तो इनही के गुरगे दुकान दारो को जानकारी देकर अपनी जिम्मेदारी अदा कर देते है मिलावटी तेल या अन्य चीजो से जनता की सेहत के साथ खिलवाड किया जा रहा है तथा बीमारियों को खुलेआम दावत दी जा रही है    अब देखने बाली बात ये होगी की इस नकली तेल के व्यापारियो पर प्रशासन् क्या कार्यवाही करता है, या विभाग की मिली भगत से यह खेल पहले जैसा ही चलता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।मोहम्मदी के लिए यह बात नई नही है ।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...