Saturday 10 December 2022

जीएसटी की बड़ी छापेमारी से करोड़ों को की गई वसूली देखते हैं क्या होगा आगे।

जीएसटी की बड़ी छापेमारी से करोड़ों को की गई वसूली देखते हैं क्या होगा आगे

ज्योती गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर UP

मोहम्मदी -खीरी। UP के 71 शहरों में GST की 248 टीमों ने बड़ी छापामारी की है। सूत्रों के अनुसार 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। करीब 50 करोड़ कीमत का मैटेरियल अलग-अलग शहरों से जब्त हुआ है। क्योंकि कारोबारी मौके पर दस्तावेज ही नहीं दिखा सके। जबकि करीब ढाई करोड़ रुपए कारोबारियों से ऑन स्पॉट जमा कराए गए हैं।
अभी ये रेड का सिलसिला 15 दिसंबर तक चलेगा।
*इस छापेमारी में वित्त विभाग, राजस्व, खुफिया महानिदेशालय के अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जीएसटी टीम की यह रेड यूपी की सबसे बड़ी रेड है।*

Thursday 8 December 2022

प्राइवेट स्कूलों के नाबालिग बच्चे बिना हेलमेट बिना डीएल के बाइक से भरते हैं फर्राटे।


ज्योति गुप्ता प्रदेश टीम कोडिनेटर UP
मोहम्मदी खीरी:- मोहम्मदी मे चल रहे प्राइवेट स्कूलों के बच्चे जैसे मोहम्मदी का माना हुआ स्कूल यू.डी.चिल्ड्रेन स्कूल, कृष्णा इंटर कालेज,राधा क्रष्ण स्कूल,टी.पी.आर.एस स्कूल  जोकी बाइकों पे बिना हेलमेट और बिना डीएल के ही सड़कों पे टिपल सबारी बैठाके फर्राटे भरते नजर आते हैं सुबह स्कूल टाइम या दोपहेर मे छुट्टी के टाइम तीन सवारिया को बैठाकर बहुत तेजी से सड़कों पर चलते हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का डर है यह सब स्कूल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन देख कर भी अनदेखा करता है जब की कई बार छोटी छोटी खटनीयें हो चुकी हैं यह देख्ते हुए भी सायद स्कूल प्रशासन एवं जिम्मेदार लोगों को किसी बड़ी दुर्घटना का इन्तजार है

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...