Saturday 27 August 2022

उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला जी को हरदोई सदर तहसील उपजिलाधिकारी बनाया गया।

उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला जी को हरदोई सदर तहसील उपजिलाधिकारी बनाया गया।


जहाँ भी जाएगी बना लेंगी लोगो के दिलो में जगह।*
क्योंकि बुजुर्गों और असहाय लोगो की दुआएं आपके साथ रहती है।

पूर्व में मोहम्मदी SDM रही स्वाति शुक्ला जी को हरदोई सदर तहसील का SDM बनाया गया आपको बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

पूर्व में मोहम्मदी और हरदोई जिले की सवायजपुर तहसील में उम्दा प्रदर्शन कर चुकी है


💐💐💐💐

Saturday 13 August 2022

रात 10.30बजे की बड़ी खबरें...................

ज्योति गुप्ता एंकर एडिटर

➡लखनऊ- 15 अगस्त को 4 भूमिगत पार्किंग रहेंगी फ्री, सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक फ्री रहेगी पार्किंग
नगर निगम की 4 भूमिगत पार्किंग रहेंगी फ्री, महापौर संयुक्ता भाटिया ने लिया बड़ा फैसला, हजरतगंज मल्टीलेवल भूमिगत पार्किंग रहेगी फ्री, झण्डी वाला पार्क लालबाग भूमिगत पार्किंग भी रहेगी फ्री, दयानिधान पार्क भूमिगत पार्किंग भी निशुल्क रहेगी, सरोजनी नायडू पार्क भूमिगत पार्किंग भी रहेगी फ्री. 

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा अध्यक्ष डेनमार्क की यात्रा पर रहेंगे, 13 और 16 अगस्त तक डेनमार्क की यात्रा पर रहेंगे, संसदीय संघ की यूपी शाखा के प्रतिनिधिमंडल के रूप में रहेंगे, डेनमार्क की संसद और ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करेंगे, 65वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भी करेंगे शिरकत, 22 से 26 अगस्त तक कनाडा के हेलीफैक्स में आयोजन. 

➡लखनऊ- प्रदेश भर के लाइट एंड साउंड शो, लेजर शो में एंट्री होगी फ्री, डिजिटल गैलरी को दर्शकों के लिए निशुल्क खोलने का आदेश, 17 अगस्त तक दर्शकों के लिए निशुल्क एंट्री का आदेश, आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर आदेश.

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार कल मनाएगी विभाजन विभाषिका दिवस, शाम 5 बजे 3 प्रतिभागी लोकभवन के बाहर होंगे एकत्रित, सीएम योगी के नेतृत्व में निकाला जाएगा मौन पैदल मार्च, कल शाम 5.30 बजे निकाला जाएगा मौन पैदल मार्च, पटेल प्रतिमा,भारत माता की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, विभाजन की विभीषिका की प्रदर्शनी का भी करेंगें उद्घाटन. 

➡लखनऊ- होमगार्ड विभाग कल करेगा तिरंगा यात्रा कार्यक्रम, 9.45 बजे गांधी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि कार्यक्रम, होमगार्ड मंत्री गांधी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे, गांधी प्रतिमा से मोटर साइकिल दस्ता रवाना होगा, लामार्टीनियर कॉलेज से 5 केडी तक मार्च पास्ट, 10.30 मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. 

➡लखनऊ- सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान, श्रीकांत त्यागी मामले में पुलिस का बचकाना खेल-मौर्या, गौतमबुद्ध नगर CP ने बचकाना खेल खेला- मौर्या, 'बिना जांच पड़ताल के मेरे ऊपर आरोप लगा दिए', मेरी छवि धूमिल करने की कोशिश की है- मौर्या, मैने वकील के जरिए उन्हें नोटिस भेजी है- मौर्या, उनका अपराध क्षमा योग्य नहीं है- स्वामी प्रसाद. 

➡लखनऊ- स्मार्ट प्रीपेड मीटर परियोजना पर उपभोक्ता परिषद का खुलासा, कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस के आधार पर किया गया खुलासा, '3 करोड़ में 1.39 करोड़ उपभोक्ता लाइफ लाइन की परिधि में', '350 कमाकर कंपनिया एनर्जी एफिशिएंसी लिमिटेड को 102 देंगी', उपभोक्ता परिषद ने सरकार,पॉवर कॉर्पोरशन प्रबंधन से मांग की, 'मीटर लगाने के पहले कॉस्ट बेनिफिट एनालिसिस पर हो विचार', 'अन्यथा आत्मनिर्भर बनने के बजाय कंपनियां हो जाएंगी बर्बाद', 'स्मार्ट मीटर लगाने की योजना पर पहले सरकार विचार करे'. 

➡लखनऊ- एरा विश्वविद्यालय ने निकाली तिरंगा यात्रा, प्रिंसिपल ऑफिस से यात्रा का शुभारंभ किया गया, दुबग्गा तिराहा होते एरा कॉलेज पहुंची यात्रा, एरा प्रशासन ने दुबग्गा तिराहे को सजाया था, यात्रा में करीब एक हजार लोगों ने शिरकत की. 

➡लखनऊ- कारागार और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति का बयान, 'पहले बार यूपी के जेलों में कैदियों ने 10 लाख झंडे बनाए', कैदियों में राष्ट्र के प्रति राष्टभक्ती देखी है मैंने- मंत्री, तिरंगा यात्रा को लेकर काफी उत्साह है- धर्मवीर प्रजापति, सभी जेलों में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है- धर्मवीर, 15 अगस्त को सभी जेलों के तिरंगा फहराया जाएगा-मंत्री, सभी जेलों के अधिकारियो को निर्देश दिए गए है- मंत्री, 400 से अधिक कैदी इस बार रिहा किए जाएंगे- मंत्री. 

➡लखनऊ- यूपी 112 के PRV वाहनों से किया जाएगा मार्च पास्ट, अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा मार्च-पास्ट होगा, पारा से आगरा एक्सप्रेस-वे तक किया जाएगा मार्च पास्ट, टोल प्लाजा पर ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट होगा समाप्त, एडीजी यूपी 112 की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम. 

➡लखनऊ- लखनऊ में 24 घंटे में 97 नए कोरोना मरीज मिले, 59 पुरुष और 38 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव मिलीं, लखनऊ जनपद में एक्टिव केसों की संख्या 743 है. 

➡सिद्धार्थनगर- पूजा पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सेंटर का फर्जीवाड़ा, बिना रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट के रिपोर्ट तैयार हो रही, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट की मोहर से चल रहा खेल, ग्रामीण इलाके के मरीजों को गुमराह कर रहा अनिल कसौधन, सीएमओ दफ्तर ने अपनी आंख पर पट्टी बांध रखी है, अपने रसूख के दम पर अनिल कसौधन मनमानी कर रहा, बिना डॉक्टर की मौजूदगी में धड़ल्ले से अल्ट्रासाउंड हो रहा, कंप्यूटर से निकली रिपोर्ट पर फर्जी मोहर लगा रहा अनिल, इटवा CHC के सामने पूजा पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे सेंटर, इटवा CHC के डॉक्टरों का अनिल कसौधन को संरक्षण प्राप्त. 

➡मेरठ- भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की, मंच पर चढ़ने को लेकर पुलिस से धक्का-मुक्की, बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल को मंच से धक्का दिया, व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं विनीत अग्रवाल शारदा , सीओ कैंट रूपाली राय ने भाजपा नेता को धक्का दिया, भाजपा महानगर अध्यक्ष की मौजूदगी में धक्का दिया, मंच पर चढ़ने को लेकर भाजपा नेताओं से धक्का-मुक्की. 

➡बांदा- कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद पहुंचे मरका, नाव हादसे में पीड़ितों से मिले संजय निषाद, संजय निषाद ने पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन, लापता लोगों को शीघ्र तलाशने के दिए निर्देश. 

➡नोएडा- मोबाइल लूट कर भाग रहे बदमाश से पुलिस मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान बदमाश गोली लगने से घायल, बदमाश दीपक पर दिल्ली नोएडा में कई मामले दर्ज, मौके से एक तमंचा, लूट के दो मोबाइल बरामद हुए
घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती, फेज़ 1 पुलिस की सेक्टर 15 में हुई मुठभेड़. 

➡इटावा- इटावा में रोडवेज बस में महिला की तबीयत बिगड़ी, बस चालक बस को ले जाकर जिला अस्पताल पहुंचा, महिला का जिला अस्पताल में इलाज जारी, सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद बिगड़ी तबीयत. 

➡नोएडा- अमृत महोत्सव पर MSME ने निकाली तिरंगा यात्रा, 5 किलो मीटर की निकाली तिरंगा यात्रा, उद्यमियों को घर घर तिरंगा लगाने के लिए किया जाग्रत, हर उद्यमी के घरों तक तिरंगा झंडा पहुंचाने का अभियान शुरू, PM घर घर तिरंगा अभियान के तहत निकली यात्रा, सेक्टर 10 से MSME अध्यक्ष के नेतृत्व में निकली यात्रा. 

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा पूरा, स्मृति ईरानी लखनऊ के लिए हुईं रवाना, लखनऊ से दिल्ली जाएंगे स्मृति ईरानी, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं-स्मृति, 'लोगों ने हर घर तिरंगा आवाह्न को स्वीकारा', 'तिरंगा हम सबकी शान है हम सब का मान है', तिरंगा हम सब का अभिमान है - स्मृति ईरानी

➡गोरखपुर- आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर निकली तिरंगा रैली, अमृत महोत्सव के तहत निकली बोट तिरंगा रैली, GDA वीसी घर प्रेम रंजन सिंह नेतृत्व मे निकली बोट तिरंगा रैली, रामागढ़ मे निकली बोट तिरंगा रैली, नाव और बोट के सहारे साल 75 लिखा गया. 

➡कानपुर- मंडलायुक्त राजशेखर अमृत महोत्सव में सड़कों पर उतरे, अनोखे अंदाज से कमिश्नर राजशेखर ने फहराया झंडा, गंगा बैराज में खुली गाड़ी में झंडा लेकर निकले कमिश्नर, कमिश्नर ने गंगा बैराज की रेलिंग में चढ़कर लगाए झंडे, कई क्षेत्रों में अभियान चलाकर लगाए तिरंगे झंडे. 

➡कानपुर- विधायक और दारोगा के बीच नोकझोंक, बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा से नोकझोंक, दारोगा हरीश यादव की तीखी नोकझोंक, विधायक की शिकायत पर दारोगा लाइन हाज़िर. 

➡बुलंदशहर- नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, खेत में खींचकर दो आरोपियों ने किया दुष्कर्म, किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी, खेत के पास में सो रहे भाई ने छात्रा को छुड़वाया, पीड़िता ने 2 आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, अहार थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला. 

बांदा- बांदा में नाव हादसे मामले से जुड़ी खबर, मरका घाट से एक और शव बरामद किया, अब तक 12 लोगों के शव हो चुके बरामद, फतेहपुर-बांदा से अब तक 12 शव बरामद, NDRF और SDRF टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी. 

➡बदायूं- आबकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से ओवररेटिंग, बीयर और देसी शराब ठेकों पर ओवररेटिंग हो रही, शहर की रजा मार्केट स्थित बीयर शॉप पर ओवररेटिंग, देशी शराब के कैंटीन पर पिलाई जा रही बीयर-विदेशी शराब, देशी शराब की कैंटीन पर लगता शराबियों का जमावड़ा, सदर के रजा मार्केट के देसी शराब के ठेके का मामला. 

➡कुशीनगर- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल पहुंचेंगे कुशीनगर, दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, 15 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल. 

➡बुलंदशहर- तेज रफ्तार बाइक सवार की बुग्गी से हुई टक्कर, टक्कर लगने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, सिकन्दराबाद स्थित गांव नेत्ररामपुरी का मामला. 

➡बांदा- मरका नाव हादसा  का मामला, मां के इंतजार में 3 दिन से नदी किनारे बैठी बेटी, दुर्घटनाग्रस्त हुई नाव में बैठकर मां जा रही थी, एक महीने बाद होनी थी बेटी पूजा की शादी, अब तक नहीं चला लापता मां का पता. 

➡नोएडा- रिक्शे वाले को थप्पड़ मारने वाली महिला अरेस्ट, पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर भेजा जेल, महिला ने बीच बाजार रिक्शे वाले को पीटा था, कार में रिक्शा टच होने पर की थी पिटाई, वीडियो वायरल होने का बाद कार्रवाई, फेज़ 2 पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल.

➡महराजगंज- बेकाबू कार ने बाइक सवार 2 लोगों को मारी टक्कर, घायलों को इलाज के लिए तत्काल भेजा गया अस्पताल, कार ड्राइवर पर शराब के नशे में गाडी चलाने का आरोप, कोल्हुई थाना के चिनगुद राम स्कूल के पास हुआ हादसा, मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. 

➡बरेली- 1 अगस्त को हुई लूट की घटना का खुलासा, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, चोरी के गहने, नगदी किए बरामद, 1 तमंचा, 2 कारतूस, 2 चाकू बरामद , जिले में मीरगंज नवाबगंज शाही में हुई थी लूट, शाही थाना के सिहोर पुल के पास से हुई गिरफ्तारी. 

➡अम्बेडकरनगर- फर्जी STF सिपाही बनकर युवक को उठाने का आरोप, पीड़ित युवक ने लगाया मारपीट का आरोप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी आरोप, खुद को STF बताने वाले लोगों ने की पैसों की डिमांड, आरोपियों के चंगुल से भागकर पीड़ित पहुंचा कोतवाली, पीड़ित ने मामले की पुलिस से की शिकायत, मामले की जांच कराकर की जाएगी कार्रवाई- एसपी, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना.

➡बागपत- बदमाश सन्नी किरठल की 65 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क, गांव में बने मकान को सील लगाकर पुलिस ने किया कुर्क, बदमाश पर लूट, अन्य संगीन धाराओं में दर्ज है 9 मुकदमें, रमाला थाना पुलिस ने किरठल गांव में की कुर्की.  

➡उन्नाव- देवरानी-जेठानी की मारपीट का वीडियो वायरल, रक्षाबंधन पर्व पर देवरानी भाई के घर गई थी, देवरानी-जेठानी में घर को लेकर चल रहा था विवाद, गैर मौजूदगी में जेठानी बंद कमरे का ताला तोड़ी , ताला तोड़ने की सूचना पर देवरानी मौके पर पहुंची, देवरानी, जेठानी की आपस में शुरू हुई हाथापाई, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला. 

➡शाहजहांपुर- दबंगों के डर से पीड़ित परिवार ने छोड़ा अपना घर, प्रधानी चुनाव में पीड़ित परिवार ने वोट नहीं दिया था, प्रधान राहुल सिंह ने साथियों के साथ परिवार को पीटा, शिकायत पर कोतवाल ने पीड़ितों पर ही कर दी कार्रवाई, मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को भेजा जेल, न्याय न मिला तो पीड़ित परिवार करेगा आत्मदाह, थाना जलालाबाद के उधरापुर की घटना. 

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर का मिला शव, घर के अंदर दुपट्टे से लटकता मिला शव, हत्या की जताई जा रही आशंका, लालगंज के साकेत नगर मोहल्ले की घटना. 

➡देहरादून- संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने व्यंजनों का किया अवलोकन, तिरंगा के रंगों की रंगोली, रंगो से 75 प्रकार के व्यंजनों का अवलोकन, मॉकटेल कम्पीटीशन में प्रतियोगिताओं में पुरस्कार किया वितरण, कैंट स्थित गढ़ी IHM में छात्रों, कर्मचारियों के साथ हुए शामिल. 

➡देहरादून- राज्य सचिवालय में एक व्यक्ति को अरेस्ट किया गया, फर्जी आईडी के सहारे व्यक्ति सचिवालय में जा रहा था, व्यक्ति की गाड़ी में उत्तराखंड शासन का बोर्ड लगा मिला, गाड़ी के अंदर कुछ फाइलें और चेकबुक रखी मिली है, सचिवालय कर्मचारियों ने व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया, देहरादून कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.

➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में बड़ी कारवाई, हाकम सिंह हिमाचल बॉर्डर पर इंटरसेप्ट, आराकोट हिमाचल बॉर्डर पर इंटरसेप्ट हुआ, पूछताछ के लिए एसटीएफ टीम रवाना हुई, हाकम को गिरफ्तार कर दून लाएगी टीम, जिला पंचायत सदस्य है हाकम सिंह, हाकम को मामले में मास्टर माइंड बताया गया है. 

➡कोटद्वार- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली, देवी मंदिर से कोटद्वार तहसील तक निकाली गई तिरंगा यात्रा, 1 साल से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही- अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी, विधायक, विधान सभा अध्यक्ष सहित आम लोगों ने भाग लिया.

➡बाजपुर- कांग्रेस ने धूमधाम से निकाली भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा , नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में निकली यात्रा, कांग्रेस के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद, शहीद स्मारक, भगत सिंह चौक पर माल्यार्पण, शहीदों को नमन, प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा पर निशाना साधा, सत्ता के लालच में देश विरोधी काम कर रही भाजपा¬आर्य, देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है- आर्य, देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है- आर्य, जन विरोधी कार्य जनता के सामने है- यशपाल आर्य

➡कालाढूंगी- विधायक बंशीधर भगत के अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, नि:शुल्क तिरंगा वितरण कर घर में तिरंगा फहराने की अपील, बीजेपी के पदाधिकारी, स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा शामिल, कोटाबाग नगर क्षेत्र में निकाली गई तिरंगा यात्रा. 

➡बागेश्वर- नशे के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिसन  2 तस्करों को किया अरेस्ट, 7 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद, कुमाऊं क्षेत्र के बागेश्वर का मामला. 

➡दिल्ली- विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस कल, बीजेपी कल मौन जुलूस निकालेगी, शाम 5 बजे जेपी नड्डा मौन जुलूस में शामिल होंगे, जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक निकलेगा जुलूस. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी होंगे शामिल.

➡दिल्ली- मंकीपाक्स के बढ़ते मामलों पर दिल्ली सरकार अलर्ट, राजधानी दिल्ली में मंकीपाक्स के 5 केस सामने आए, दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस से एक मरीज़ ठीक हुआ, मंकीपॉक्स से घबराने की जरूरत नहीं है-दिल्ली सरकार, दिल्ली सरकार ने अस्पतालों में बेड रिजर्व किया, दिल्ली के 3 सरकारी और 3 प्राइवेट अस्पतालों में बेड रिजर्व. 
--------------------------------------------------------------------------------------

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...