Wednesday 11 May 2022

पत्नी ने बाथरूम में तो पति ने कमरे में लगाई फांसी आखिर क्यों।

पत्नी ने बाथरूम में तो पति ने कमरे में लगाई फांसी आखिर क्यों।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

सागर/ गढ़ाकोटा:- चार-पांच माह पहले क्षेत्र में मोमोस का ठेला लगाने के लिए आए दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के शव अलग-अलग निर्वस्त्र अवस्था में लटके हुए मिले।
दो साल के बच्चे के रोने पर पड़ोसियों को पता चला और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

जानकारी अनुसार नेपाल से केशर 26 वर्ष व उसकी पत्नी पशुपति 24 वर्ष चार-पांच माह पहले गढ़ाकोटा आए थे। यह मोमोस बनाने का काम करते थे और बस स्टैंड पर ठेला भी लगाते थे। बुधवार की सुबह रामवार्ड में इनके घर से दो साल के बच्चे के रोने की आवाज आई। लगातार रोते रहने पर पड़ोसियों ने आवाज लगाई, लेकिन घर के अंदर से कोई बाहर नहीं आया। तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा खोला तो कमरे में पति केशर तथा बाथरूम के अंदर पत्नी पशुपति फांसी पर लटके हुए थे। दोनों निर्वस्त्र थे। पुलिस ने जांच उपरांत शवों को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए ले गए। थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे का कहना है कि दोनों के शव फंदे पर लटके मिले हैं। इन्होंने स्वयं फांसी लगाई है या कुछ और कारण है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।

अवैध शराब के परिवहन पर कार राजसात

सागर। जिला दण्डाधिकारी दीपक आर्य ने अवैध शराब के परिवहन करने पर एक फोर्ड आइकान कार के राजसात की कार्रवाई की है। उन्होंने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर की है। 26 अप्रैल 2021 को थाना बहेरिया अंतर्गत झण्डा बाबा रोड केरवना के पास फोर्ड आइकान कार क्रमांक एमपी 04 सीई 4182 से चैकिंग के दौरान 90 हजार रूपये कीमत की 162 बल्क लीटर लाल मसाला अवैध शराब पाई गई थी। वाहन में अवैध शराब का परिवहन पाये जाने पर शराब व वाहन की विधिवत जप्ती की कार्रवाई की गई थी। जिला दण्डाधिकारी ने थाना प्रभारी बहेरिया से कहा है कि वे उक्त जप्तशुदा वाहन को कलेक्टर कार्यालय सागर के जिला नाजिर को सौंपे व प्रभारी अधिकारी जिला नजारात को आदेशित किया कि वाहन को प्राप्त कर नियमानुसार आम नीलामी द्वारा विक्रय कर प्राप्त राशि को शासकीय कोष में जमा करें।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...