Friday, 10 December 2021

*नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति ने 150 गौमाता को खिलाया चारा* *प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE*

*नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति ने 150 गौमाता को खिलाया चारा*  
 *प्रिया ठाकुर प्रदेश संपादक MINERVA NEWS LIVE* 
मुज़फ्फरनगर :- मुजफ्फरनगर में आज नवप्रयास जागृति उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल की अध्यक्षता में नदी गौशाला मैं गायों को चारा खिलाया जिसमें मुख्य अतिथि सिविल लाइन कोतवाल विजेंद्र सिंह रावत समिति जिला अध्यक्ष रवि गौतम प्रदेश सचिव राजीव कुमार बंसल प्रमुख समाज सेवी का शालू सैनी कुंवारी काजल गोयल इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह रावत जी ने कहा ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए राजीव कुमार बंसल जी ने कहा संस्था द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने कहा आज गौशाला में लगभग 150  गौ माता को चारा खिलाया गया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया समिति जिला अध्यक्ष रवि गौतम ने बताया समिति द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया कार्यक्रम में गौशाला के समस्त पदाधिकारी भी उपस्थित रहे

1 comment:

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...