Tuesday 29 June 2021

कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक घायल एक की उपचार के दौरान मौत (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

*कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक घायल एक की उपचार के दौरान मौत (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)
अमरोहा। क्षेत्र में हसनपुर रहरा मार्ग पर गांव रुस्तमपुर में रविवार की रात करीब 11 बजे कार और बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सड़क से बेहोशी की हालत में पड़े घायलों एवं उनके वाहनों को हटाया गया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को रेफर कर दिया। 19 वर्षीय एक युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
रहरा थाना क्षेत्र के गांव जटोली निवासी 19 वर्षीय दीपक पुत्र ने अनुज पुत्र गुड्डू सुरेंद्र पुत्र भूप सिंह और गौतम पुत्र दयाराम रविवार को अपने गांव से एक लगुन के कार्यक्रम में शामिल होने चक्कर की मिलक मुरादाबाद गए थे।रात करीब 11 बजे वहां से लौटते समय चारों युवक हसनपुर से एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे। रहरा मार्ग पर गांव रुस्तमपुर में सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें चारों युवक घायल हो गए। बाइक और कार सड़क पर खड़ी होने की वजह से आवागमन रुक गया।

करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने वाहनों को हटाकर आवागमन सुचारू कराया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में पहुंचाया।

यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। सोमवार सुबह को उपचार के दौरान दीपक की अमरोहा में मौत हो गई।

मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार बहन भाइयों में अकेला भाई था। कोतवाल संजय तोमर का कहना है कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार को कब्जे में कर लिया है।

*बिजली की जा रही अधिक कटौती और लो वोल्टेज जैसी समस्या से लोग परेशान*अमित कुमार रिपोर्टर बरवर

बिजली की जा रही अधिक  कटौती और लो वोल्टेज जैसी समस्या से लोग परेशान

अमित कुमार रिपोर्टर बरवर


बरवर मोहम्दी पुरानी लाइन सभी क्षेत्रों में बिजली की कटौती और कम वोल्टेज जैसी समस्या से सभी लोग परेशान जबकि इन दिनों अधिक गर्मी पढ़ रही है। लोग पंखों के सहारे रहते हैं। जबकि समय से बिजली नहीं आती अगर आती भी है, तो कम वोल्टेज जैसी समस्या के चलते पंखा चलने की बात क्या की जाए, यहां तो एलईडी बल्ब द्वारा सही तरीके से उजाला नहीं हो पाता तो फिर पंखा कहां से चलेगा। लगभग 4,5बीत चुका है। फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा । कब तक लोगों को बिजली की इस  समस्या से कब मिलेगी निजात जिम्मेदार भी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनकर बैठे। बिजली विभाग की लापरवाही आ रही सामने इन समस्याओं का जिम्मेदार कौन।

Monday 28 June 2021

*बिजली कटौती से नगर वासी हुए परेशान*अनुज कुमार रिपोर्टर निघासन

*बिजली कटौती से नगर वासी हुए परेशान*

अनुज कुमार रिपोर्टर निघासन
ढकेरवा खीरी
उत्तर प्रदेश योगी सरकार चौबीस घंटे बिजली देने के आदेश दे रही है लेकिन बिजली विभाग की लापवाही से ढखेरवा क्षेत्र के लखन पुरवा लवेद पुर, कंचनपुर जगतापुर मल्लबेहड  , इसी तरह दर्जनों गांवों में लोग हुए परेशान जी हां हम बात कर रहे हैं बिजली विभाग की लापवाही के चलते गांवों में बिजली की कटौती बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही एक तरफ़ गर्मी से परेशान मनुष्य दूसरी तरफ बिजली की कटौती से परेशान बिजली की कटौती दिन में ज्यादा रहती है उधर रात 10 बजे से बिजली कटौती हो जाती है फिर कोई समय नहीं है कि किस टाइम बिजली आएगी कोई समय नहीं है

Monday 21 June 2021

*मैगलगंज खीरी* *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* *इंडियन बैंक के एटीएम का हुआ उद्घाटन*

*मैगलगंज खीरी*
 
 *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* 

*इंडियन बैंक के एटीएम का हुआ उद्घाटन*

*निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पसगवां राधेश्याम जिला पंचायत सदस्य दिनेश गुप्ता तथा मैगलगंज प्रधान अजीत यादव सोनू ,करमोलिया प्रधान डॉ0 विशाल राठौर,हिन्दुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार शेर सिंह राठौर,शिवेन्द्र गुप्ता आदि वरिष्ठ खाता धारकों की उपस्थिति में हुआ एटीएम का उद्घाटन*

Saturday 12 June 2021

*_लखीमपुर खीरी के पत्रकारों ने वैक्सीन लगवा कर लोगों को किया जागरूक_* *_मैगलगंज खीरी_* *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_*

*_लखीमपुर खीरी के पत्रकारों ने वैक्सीन लगवा कर लोगों को किया जागरूक_* 

 *_मैगलगंज खीरी_* 
 *_रिपोर्टर रामरतन राठौर_* 

 _जिस समय कोविड महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है।और सरकार वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु तरह तरह के कार्यक्रम व विज्ञापन आदि के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है।ऐसे समय मे मैगलगंज के निवासी लखीमपुर खीरी के ब्यूरो चीफ युवा पत्रकार  ने एक अनूठी पहल कर देश की जनता को जागरूक करने की ठानी है।लखीमपुर खीरी  की मीडिया टीम ने अपने  साथियों के साथ वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन करा पसगवां सी एच सी में टीकाकरण कराया है।और सभी जनता से अपील की कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही वैक्सीनेशन की मुहिम का हिस्सा बनकर टीकाकरण करा कोरोना से जंग जीतने में सहयोग करें।टीकाकरण कराने वाले ग्रामीण सेवा महासभा के प्रदेश प्रभारी, एवं लखीमपुर खीरी के राष्ट्रीय मीडिया संघ जिला अध्यक्ष एवं हिंदी संवाद न्यूज़ पोर्टल एवं हिमालय उजाला एवं नोएडा परिक्रमा के ब्यूरो चीफ अमित कुमार राठौर , राष्ट्रीय मीडिया संघ के लखनऊ मंडल प्रभारी अजय कुमार राठौर , अमर भारती (पत्रकार) सर्वेश कुमार, आदि सभी लोग मौजूद रहे।_

Tuesday 8 June 2021

*पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पीलीभीत जनपद के सभी थाना अध्यक्षों ने बैंक और पेट्रोल पंप चेकिंग अभियान चलाया*प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

*पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पीलीभीत जनपद के सभी थाना अध्यक्षों  ने बैंक और पेट्रोल पंप चेकिंग अभियान चलाया*

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर महोदय के निर्देशन में जनपद पीलीभीत के समस्त थानों द्वारा आज बैंक चैंकिग अभियान के दौरान  सीसीटीवी कैमरों तथा इमरजैंसी सायरन/फायर अलार्म की स्थित को चेक किया गया तथा आसपास खडें संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंपों पर लगे  सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, तथा जो कैमरों चालू हालत में नहीं है उन्हें तत्काल सही करवाने हेतु पैट्रोल पंम्प मालिकों को कहा गया। बैंक के बाहर आसपास खडें संदिग्ध व्यक्तियों को चैक कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया ॥ 


Sunday 6 June 2021

*आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न*

*आत्मनिर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ की बैठक हुई संपन्न*

लखीमपुर खीरी।। आत्म निर्भर नारी मानव सेवा समिति एनजीओ के जिला उपाध्यक्ष खीरी शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन मोहम्मदी क्षेत्र के गरीब नाथ धाम पर किया गया जिसमें एनजीओ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार व वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान गरीबों असहाय वृद्धा वेवाओ की मदद व अनाथालय बच्चों की शिक्षा के विषय पर चर्चा की गई।और उन्होंने कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी के सहयोग से हमारा एनजीओ संपूर्ण भारत में गरीब असहाय वृद्धा वेवाओ अनाथालय बच्चों की मदद करता चला आ रहा है और मैं आप सभी से यही आशा करता हूं। कि आप सब हमारा पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे और समाज में हो रही बुराइयों को दूर करेंगे वह महिलाओं की आवाज को उठाएंगे वह उन्हें सहयोग प्रदान करेंगे इस कोरोना काल में हमारी संस्था के द्वारा लोगों की मदद की जा रही है और हम सब भी मिलकर कर रहे हैं कहीं पर किसी प्रकार की कोई त्रुटि ना हो और प्रकृति सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं और इसी दौरान एनजीओ के जिला सचिव रामप्रताप ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें एक दूसरे की मदद करना चाहिए इस मौके पर अवधेश कुमार सिंह,शिवकरण मौर्य,जसकरण मौर्या,श्यामपाल,गोविंद सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...