Saturday 8 June 2024

*भाजपा में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी*⬆️लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भाजपा संगठन और मंत्रिमंडल में बहुत बड़े बदलाव की तैयारी।⬆️शिवराज सिंह चौहान बन सकते हैं नए भाजपा अध्यक्ष।यूपी में भी स्वतंत्र देव सिंह या श्रीकांत शर्मा को बनाया जा सकता है प्रदेश अध्यक्ष।⬆️यूपी मंत्रिमंडल में भी हो सकता है बहुत बड़ा फेरबदल।⬆️जिन विधायकों की सीट पर भाजपा हारी है और वह सरकार में मंत्री हैं,उनकी हो सकती है छुट्टी।जिन विधायकों की सीट पर भाजपा जीती है,सांसद भले ही हार गए हों उन विधायकों को मिल सकती है लालबत्ती।इससे अन्य विधायकों को भी एक संदेश जाएगा जिनकी विधानसभा में भाजपा हारी है।⬆️इस लिहाज से खीरी में पलिया विधायक और धौरहरा लोकसभा में महोली विधायक को मिल सकती है लालबत्ती।खीरी के निघासन में भी भाजपा जीती है लेकिन यह भाजपा प्रत्याशी की अपनी ही कर्मभूमि थी,इस वजह से निघासन विधायक फिलहाल लालबत्ती की दौड़ से बाहर।⬆️निवर्तमान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को केंद्र के भाजपा संगठन में या फिर राज्यसभा में मिल सकती है जगह।⬆️लम्बे समय से हाशिये पर और उपेक्षित चल रहे शाहनवाज हुसैन,मुख्तार अब्बास नकवी और राजीव प्रताप रूड़ी को भी मिल सकती है केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जगह।

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻*=============================**1* NDA ब्लॉक: PM हाउस पर शाह-नड्डा की बैठक; कल शपथ, सुरक्षा में पैरामिलिट्री की 5 कंपनियां तैनात; 500 CCTV से निगरानी*2* I.N.D.I.A. ब्लॉक: CWC बैठक में खड़गे बोले- भारत जोड़ो यात्रा से सीटें बढ़ीं; अखिलेश यूपी नेता विपक्ष का पद छोड़ेंगे, सांसद रहेंगे*3* हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा', कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बोले खरगे*4* कांग्रेस सांसदों की मांग- राहुल विपक्ष के नेता बनें, राहुल बोले- मुझे कुछ वक्त दीजिए; 10 साल से लोकसभा में यह पद खाली*5* NEET 2024: देश के सबसे बड़े मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, नीट 2024 में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने सीबीआई जांच की मांग की है और सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए" पुन: परीक्षा का भी अनुरोध किया*6* नीट यूजी रिजल्ट पर बढ़ते विवाद को देखते हुए भारत के शिक्षा विभाग की ओर से प्रेस क्रॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रेस वार्ता में नीट यूजी रिजल्ट में गड़बड़ी से जुड़े सभी आरोपो पर सफाई दी गई*7* प्रेस वार्ता में कहा गया है कि 'यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर कमेटी बनाई गई है, जो नीट के मामले की जांच करेगी। समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा*8* चंद्रबाबू परिवार की संपत्ति 5 दिन में ₹858 करोड़ बढ़ी, 35.71% हिस्सेदारी वाले हेरिटेज फूड्स के शेयर 55% चढ़े; आंध्र-केंद्र में जीत से बढ़ा भरोसा*9* नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से पीएम का ऑफर, केसी त्यागी ने किया दावा, कहा- सीएम ने ठुकराया प्रस्ताव, आरजेडी बोली- जुमलेबाजी नहीं नाम बताएं*10* जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द कराए जाने के संकेत, पार्टी सिंबल के लिए मांगे गए आवेदन*11* मनोज जारंगे फिर आमरण अनशन पर बैठे, बोले- इस बार मराठा आरक्षण नहीं मिला तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ूंगा*12* रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन, हैदराबाद के हॉस्पिटल में भर्ती थे; मोदी बोले- उन्होंने पत्रकारिता-फिल्म की दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी*=============================*

*खबर आज और कल से....* 🔅 थप्पड़ कांड पर चुप बॉलीवुड, कंगना बोलीं- आतंकी हमले का जश्न मनाने वालों तुम्हारे साथ भी होगा...🔅 नीट रिजल्ट में धांधली? स्टूडेंट्स सुसाइड से दुखी प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा🔅 दिल्ली में ACB का बड़ा एक्शन, 62 अस्पतालों और नर्सिंग होम में की छापेमारी🔅 RBI ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 6.5 फीसदी पर कायम🔅 राजनाथ सिंह ने NDA के संसदीय दल के नेेता के लिए रखा मोदी के नाम का प्रस्ताव🔅 *नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, चंद्रबाबू नायडू-नीतीश बोले- आप देश के लिए काम कीजिए, हमारा पूरा समर्थन*🔅 'NDA हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस', गठबंधन पर बोले मोदी🔅 'नहीं रुकेगी इकोनॉमी की रफ्तार...', चंद्रबाबू नायडू बोले- रहेगा PM मोदी को पूरा समर्थन🔅 NDA: विपक्षी गठबंधन पर PM का तीखा हमला, बोले- हम हारे कहां से भाई, ये एनडीए की महाविजय; जीत पचाना जानते हैं🔅 PM Modi: अगले 10 साल एनडीए की सरकार रहेगी, प्रधानमंत्री ने कर दिया एलान, कहा- जहां कम, वहां हम🔅 Sensex ने तोड़ा रिकॉर्ड, कल 76,759 पर पहुंचा🔅 Stock Market में लगातार तीसरे दिन भी बम-बम... ऑल टाइम हाई पर Sensex, तोड़ा 3 जून का रिकॉर्ड🔅 NDA ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राष्ट्रपति को सौंपी समर्थक सांसदों की लिस्ट🔅 *हरियाणा में नगर निकाय चुनाव की तैयारी*SEC का सरकार को लेटर,मांगी वार्ड वाइज वोटर लिस्ट, 8 नगर निगम, 27 निकायों में होने हैं इलेक्शन🔅 Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे अंडरपास सोमवार से जनता के लिए खुलेगाद्वारका एक्सप्रेसवे पर बसाई फ्लाईओवर को गुरुग्राम के सेक्टर 102 और 102ए से जोड़ने वाला एक अंडरपास सोमवार को खुलने वाला है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।🔅 कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर पर एक्शन तेज, सस्पेंशन के बाद FIR दर्ज🔅 *9 जून को शाम 7:15 बजे प्रधानमंत्री और अन्य सदस्यों का होगा शपथग्रहण*🔅 *NDA को समर्थन देंगे 7 निर्दलीय सांसद, समर्थन पत्र सौंपा; सीटों का आंकड़ा 300 पहुंचा*देश में नई सरकार के गठन से पहले एनडीए के लिए अच्छी खबर सामने आई है। 7 निर्दलीय सांसदों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है।🔅 राजस्थान में तूफान से तबाही, चार लोगों की मौत🔅 IAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जर्मन एयरबेस पर यूरोफाइटर विमान में भरी उड़ान🔅 *दीपेंद्र हुड्‌डा की राज्यसभा सीट जीतना BJP के लिए मुश्किल:* भाजपा के पास विपक्ष से कम विधायक; JJP-इनेलो से सपोर्ट मिला तो फिर कांग्रेस जीतेगी🔅 *हरियाणा में 1 हजार किलोमीटर फ्री यात्रा कर सकेंगे:* CM सैनी ने 'हैप्पी कार्ड' बांटे; बोले- रोडवेज बसों में 84 लाख लोगों को लाभ मिलेगाधन्यवाद।🙏🙏🙏🙏

*औरंगाबाद खीरी**अब राशन कार्ड धारकों को करानी होगी ई केवाईसी,राशन कार्ड पर दर्ज हर यूनिट की होगी ई केवाईसी, कोटेदारों के लिए एक और नया फरमान, कोटेदार संगठन जता रहे है विरोध। 30 जून तक ई केवाईसी करा सकते है राशनकार्ड धारक* ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

*धौरहरा लोकसभा के बसपा से सांसदी का चुनाव लड़ने वाले श्याम किशोर अवस्थी को मायावती ने पार्टी में दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया लखनऊ मंडल का कोऑर्डिनेटर* ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यू लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

*MP में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के बाद कमलनाथ और जीतू पटवारी के योग्यता पर सवाल मांगा जा रहा है इस्तीफा* https://www.latesthindinews.in/3213/jeetu-patwaris-qualifications-are-being-questioned-and-his-resignation-is-being-sought.html*उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री के लिये हमें फॉलो करें*https://whatsapp.com/channel/0029Va9eb9M6RGJLgtOIaX1w

शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की चर्चा तेज अखिलेश यादव शिवपाल के नाम पर कर रहे विचार चाचा को पूरा सम्मान देंगे अखिलेश यादवशिवपाल यादव का कद बढ़ाने के लिए परिवार भी एकजुटता शिवपाल यादव के कद का कोई नेता विधानसभा में नहीं अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद अखिलेश यादव विधायक से देंगे इस्तीफा विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका के निभाने के लिए शिवपाल यादव सबसे उपयोगी

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...