Sunday 21 February 2021

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड*गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड*
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 

*मैगलगंज में बड़े स्तर पर सक्रिय स्टॉकिस्ट आउट सीजन में कर लेते हैं स्टाक एक्सपायर डेट होने के बाद भी करते हैं खुलेआम बिक्री*

*संबंधित विभाग का मौन समर्थन पिपरी निवासी अखिलेश शुक्ला को मैगलगंज के ही एक व्यवसाई ने दी एक्सपायरी डेट की फोरेट*

*अखिलेश शुक्ला ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत जांच कर कार्रवाई करने हेतु दिया प्रार्थना पत्र*

*पहले भी कई पेस्टिसाइड और खाद व्यवसायियों पर हो चुकी है कार्रवाई*

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइडगुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट

*किसानों की आंख में धूल झोंक कर लगाया जा रहा चुना भोले-भाले किसानों को दी जा रही एक्सपायर डेट की पेस्टिसाइड
गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 


*मैगलगंज में बड़े स्तर पर सक्रिय स्टॉकिस्ट आउट सीजन में कर लेते हैं स्टाक एक्सपायर डेट होने के बाद भी करते हैं खुलेआम बिक्री*

*संबंधित विभाग का मौन समर्थन पिपरी निवासी अखिलेश शुक्ला को मैगलगंज के ही एक व्यवसाई ने दी एक्सपायरी डेट की फोरेट*

*अखिलेश शुक्ला ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत जांच कर कार्रवाई करने हेतु दिया प्रार्थना पत्र*

*पहले भी कई पेस्टिसाइड और खाद व्यवसायियों पर हो चुकी है कार्रवाई*

गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट फिर से दहशत कोरोना की**पांच राज्यो में फिर से बढ़े कोरोना के मामले*

गुफरान खान मैगलगंज रिपोर्ट 

फिर से दहशत कोरोना की*
*पांच राज्यो में फिर से बढ़े कोरोना के मामले*

पंजाब, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़े मामले


*मुम्बई में 1305 इमारतें सील,*

*इन 1305 इमारतों में 71 हजार 838 फ्लैट है*

*जिनकी पौने तीन लाख आबादी आयी फिर से लॉक डाउन की चपेट में*

केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि जमीनी स्तर पर विशेष ध्यान दे नही तो *आगामी दिनों में फिर से हालात बिगड़ सकते है*



वही *उत्तरप्रदेश में भी पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी*

तीन दिन पहले तक 100 के अंदर आ गया था आंकड़ा

शनिवार को मिले 114 केस

*22 फरवरी से शुरू होंगी 35 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा*मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

*22 फरवरी से शुरू होंगी 35 नई ट्रेनें, बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा*

मोहित कुमार रिपोर्टर लखनऊ

लखनऊ. देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का संचालन शुरू हो चुका है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है। इसी तरह रेलवे अन्य 35 ट्रेनों का संचालन भी 22 फरवरी से शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों को अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाने का फैसला किया है। कोरोना काल में पहली बार यात्रियों के लिए अनारक्षित ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिसमें बिना रिजर्वेशन के यात्री यात्रा कर सकेंगे। इससे पहले चलाई गई सभी स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह से रिजर्व थी।अनरिजर्व्ड मेल/एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को सफर के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन की विंडो से टिकट लेकर सफर करने की सुविधा मिलेगी। वर्तमान में कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं।
कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।

*इन रूटों से चलेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें*
इन 35 ट्रेनों में प्रतापगढ़ से वाराणसी, फैजाबाद से लखनऊ, लखनऊ से कानपुर, अम्बाला से लुधियाना, सहारनपुर से ऊना हिमाचल, सहारनपुर से दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन से कुरुक्षेत्र, पलवल से गाजियाबाद, मुरादाबाद से सहारनपुर, बरेली से दिल्ली, पठानकोट से जोगिंदरनगर, बलामू से शाहजहांपुर, भटिंडा से फिरोजपुर कैंट, अमृतसर से पठानकोट, बनिहाल से बारामूला और पठानकोट से उधमपुर रूट पर चलाई जा रही एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

*उन्नाव केस में नाबालिग आरोपी 24 घंटे में हुआ बालिग, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल*मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर

*उन्नाव केस में नाबालिग आरोपी 24 घंटे में हुआ बालिग, कोर्ट ने दोनों को भेजा जेल*
मोहित कुमार लखनऊ रिपोर्टर
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुआ भतीजी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विनय के साथी को लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने नाबालिग बताया था वो 24 घंटे बाद बालिग निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेजने का आदेश दिया है। एक गांव में तीन दिन पहले सरसों के खेत में बुआ-भतीजी के शव व चचेरी बहन गंभीर हालत में मिली थी। स्वॉट टीम ने पड़ोस के गांव पाठकपुर निवासी हत्यारोपी विनय उर्फ लंबू व उसके साथी सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। आरोपी सचिन को नाबालिग बताया गया था। इसलिए आईजी ने खुलासे में सचिन का नाम उजागर नहीं किया था।
पुलिस ने रात में सचिन की मां से उसका आधार कार्ड मंगवाया। इसमें उसकी उम्र 19 वर्ष निकली। इस पर पुलिस ने सचिन के बालिग होने का दावा कर शनिवार शाम मुख्य आरोपी विनय के साथ उसे भी सीजेएम न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अभी दोनों को बक्खाखेड़ा स्थित अस्थाई जेल में रखा गया है।
*माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई*
एसपी आनंद कुलकर्णी ने सचिन के बालिग होने की पुष्टि की है। वहीं लगातार चौथे दिन शनिवार को भी गांव में पुलिस बल तैनात रहा। सुबह डीएम रवींद्र कुमार और एसपी आनंद कुलकर्णीं सहित अन्य अधिकारी गांव गए और हालात का जायजा लिया। बैरीकेटिंग लगाकर पुलिस गांव में आने वाले बाहरी लोगों से पूछताछ करती रही। बेवजह आ रहे लोगों को लौटाया गया। एसपी ने बताया कि खुफिया विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है। कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद मे आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है सुमन वर्मा लखनऊ MINERVA NEWS

जनपद मे आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल  फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है 
सुमन वर्मा लखनऊ MINERVA NEWS
जनपद मे फर्जी आख्या लगाकर निस्तारण करने में तो एक नंबर पर है कितनी आइजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर डाली जाती है कितने गरीब व्यक्तियों को न्याय मिलता है सब झूठी आख्या लगाकर निस्तारण कर दिया जाता है दलितों को कितना न्याय मिला सही घटना घटित होने पर सीओ या एसपी लेकिन गरीबों को न्याय नहीं जहां कानून व्यवस्था कि बात हो या न्यायालय की बात होगी पैसों के आगे और सफेदपोश के आगे न्याय व्यवस्था कोई मायने नहीं रखती। कोई या बताने का कष्ट करे है जिले में कितने गरीब दलितों के  मेटर आए कितने पंजीकृत किए गए

Saturday 20 February 2021

*जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु मिली वित्तीय- प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक

*जिले के पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु मिली वित्तीय- प्रशासनिक स्वीकृति, शासन ने जारी की प्रथम किस्त*
उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक 
लखीमपुर खीरी 19 फरवरी 2021। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में जिले के दो पर्यटन स्थलों को विकसित करने हेतु शासन ने 50-50 लाख की धनराशि प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

उन्होंने बताया कि सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में पर्यटन विभाग से वित्तपोषण सीमा अधिकतम 50 लाख होने के दृष्टिगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य योजना से सीएम पर्यटन संवर्धन योजना में *ज़िला खीरी के मोहम्मदी बाबा जंगली नाथ मंदिर का पर्यटन विकास व निघासन स्थित काली माता मंदिर व बाबा रामदास मोटे बाबा* कुल 02 पर्यटन स्थलों के विकास हेतु चयनित कार्यदाई संस्था उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. (यूपीआरएनएसएस) के तैयार आगणन के सापेक्ष 50-50 लाख धनराशि की प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

इस योजना में उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि. द्वारा तैयार किए गए आगणन के सापेक्ष विभागीय अप्रेजल समिति द्वारा आकलित लागत के अनुसार प्रशासनिक-वित्तीय स्वीकृति मिल गई। जिसकी प्रथम किस्त की 25-25 लाख धनराशि संबंधित कार्यदाई संस्था के खाते में भेज दी गयी।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...